17 फरवरी से खुल जाएगा दिल्ली विश्वविद्यालय, ऑफलाइन कक्षा शुरू करने की मांग को लेकर छात्र कर रहे थे प्रदर्शन

Delhi University will reopen from February 17

17 फरवरी से खुल जाएगा दिल्ली विश्वविद्यालय, ऑफलाइन कक्षा शुरू करने की मांग को लेकर छात्र कर रहे थे प्रदर्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: February 9, 2022 4:24 am IST

नई दिल्लीः Delhi University reopening news  देश की राजधानी में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। यही वजह है कि अब यहां के स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोला जा रहा है। इसी बीच अब दिल्ली विश्वविद्यालय को खोलने का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में 17 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएगी। प्रॉक्टर प्रो. रजनी अब्बी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है।

Read more : मर्डर के बाद आरोपी ने किया शव के साथ सेक्स! साली से शादी करने शख्स ने दी थी पत्नी की हत्या की सुपारी 

Delhi University will reopen  बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में सामान्य कक्षाएं शुरू करने की मांग को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। एक छात्र ने मंगलवार को आत्मदाह करने का प्रयास किया था। वहीं ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई), ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ (आइसा) जैसे विभिन्न छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया था। इसके अलावा साउथ कैंपस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने ‘ऑफलाइन’ (कॉलेज में) कक्षाओं को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।

 ⁠

Read more :  प्रदेश में नए खनिज नियमों को मिली मंजूरी, अवैध उत्खनन पर देना होगा 15 गुना रायल्टी, शिवराज कैबिनेट का फैसला 

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1114 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 12 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। दिल्‍ली में इस समय कोरोना के सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 6908 है जबकि कोरोना संक्रमण दर 2।28 फीसदी है। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0।37 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 98।21 फीसदी है। 24 घंटे में 2079 मरीज डिस्चार्ज हुए, इन्‍हें मिलाकर रिकवर हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 18,13,280 तक पहुंच गया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।