दिल्ली: वीरेंद्र सचदेवा को मिलेगी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

दिल्ली: वीरेंद्र सचदेवा को मिलेगी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

दिल्ली: वीरेंद्र सचदेवा को मिलेगी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा
Modified Date: April 28, 2025 / 01:32 pm IST
Published Date: April 28, 2025 1:32 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की सुरक्षा को खतरे की आशंका के आकलन के बाद ‘वाई’ श्रेणी से बढ़ाकर ‘जेड’ श्रेणी कर दिया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आकलन के बाद 26 अप्रैल को सचदेवा की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हालांकि हम सुरक्षा बढ़ाने के विशिष्ट कारणों का खुलासा नहीं कर सकते, लेकिन खतरे का गहन आकलन करने के बाद यह फैसला किया गया है। हमने शनिवार से भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की सुरक्षा बढ़ा दी है।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि ‘जेड’ श्रेणी में 20 से 22 कर्मियों की सुरक्षा होगी, जिसमें चार से छह कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होंगे।

अधिकारी ने बताया कि नेता के काफिले के साथ एक पायलट वाहन भी रहेगा।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में