दिल्ली: पश्चिम विहार हत्याकांड मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली: पश्चिम विहार हत्याकांड मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सुलतानपुर में हत्या के मामले में फरार 31 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा जिसकी पहचान नांगलोई निवासी सलमान उर्फ लकी के रूप में हुई है।
आरोपी पश्चिम विहार पूर्वी में 15 मई को दर्ज किए गए एक मामले में वांछित था।
पुलिस ने कहा कि यह मामला ज्वालापुरी में पेट्रोल पंप के पास हुए एक हिंसक हमले से संबंधित है, जहां पुरानी रंजिश के कारण सलमान ने अपने साथियों के साथ मिलकर कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी और अन्य तीन को घायल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल की।
भाषा प्रचेता नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



