दिल्ली को शिक्षा केंद्र के रूप में परिवर्तित किया जाएगा: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

दिल्ली को शिक्षा केंद्र के रूप में परिवर्तित किया जाएगा: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 04:06 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 04:06 PM IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का लक्ष्य राष्ट्रीय राजधानी को शिक्षा के केंद्र में बदलना है।

उन्होंने कहा कि यहां भारी उद्योगों पर प्रतिबंधों के कारण इसे औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित नहीं किया जा सकता, लेकिन यह सीखने के लिए सबसे प्रमुख स्थान बन सकता है।

रेखा गुप्ता ने करमपुरा स्थित बी.आर. आंबेडकर विश्वविद्यालय (एयूडी) के परिसर में स्वामी विवेकानन्द भवन के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘‘हम दिल्ली को शिक्षा केंद्र बनाने पर काम कर रहे हैं। शिक्षा के लिए सबसे अच्छी जगह की तलाश कर रहे विद्यार्थियों को सबसे पहले दिल्ली के बारे में सोचना चाहिए। हमें अपनी व्यवस्था को इतना मजबूत बनाना होगा कि हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की ज़रूरत ही न पड़े।’’

उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि हमने अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आंबेडकर विश्वविद्यालय के विवेकानंद भवन का उद्घाटन किया है।’’

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विश्वविद्यालय की संपर्क संबंधी पहल जिक्र करते हुए कहा, ‘‘एयूडी केवल कक्षाओं तक ही सीमित नहीं है। इसने सात झुग्गी बस्तियों और गांवों को गोद लिया है। बच्चों को शिक्षा और विकास प्रदान कर रहा है।’’

भाषा प्रीति जितेंद्र

जितेंद्र