छात्र ने डेटिंग ऐप के जरिए दिल्ली की महिला से 18 लाख रुपये ठगे, जालंधर में पकड़ा गया

छात्र ने डेटिंग ऐप के जरिए दिल्ली की महिला से 18 लाख रुपये ठगे, जालंधर में पकड़ा गया

छात्र ने डेटिंग ऐप के जरिए दिल्ली की महिला से 18 लाख रुपये ठगे, जालंधर में पकड़ा गया
Modified Date: January 16, 2025 / 07:16 pm IST
Published Date: January 16, 2025 7:16 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को उच्च रिटर्न का वादा करके ठगने वाले 27 वर्षीय सनदी लेखाकार (सीए) छात्र को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया, ‘‘आरोपी की पहचान नीलेश जिंदल के रूप में हुई है, जिसने विश्वास जीतने के बाद व्यक्तियों से बड़ी रकम ठगी।’’

अधिकारी के अनुसार, जिंदल ने खुद को फंड मैनेजर के रूप में पेश करके युवा पेशेवरों और छात्रों को निशाना बनाया और उन्हें फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश करने के लिए राजी किया।

 ⁠

उसने एक महिला से 18 लाख रुपये ठगे।

पीड़ित महिला ने पिछले साल 18 दिसंबर को द्वारका के साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में