दिल्लीवालों ने ‘अर्थ आवर’ के दौरान 171 मेगावाट बिजली की बचत की

दिल्लीवालों ने ‘अर्थ आवर’ के दौरान 171 मेगावाट बिजली की बचत की

दिल्लीवालों ने ‘अर्थ आवर’ के दौरान 171 मेगावाट बिजली की बचत की
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: March 27, 2022 12:33 am IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) दिल्लीवासियों ने शनिवार को ‘अर्थ आवर’ अभियान के तहत रात साढ़े बजे से एक घंटे के लिए बिजली के गैर जरूरी उपकरणों को बंद करके करीब 171 मेगावाट बिजली की बचत की।

‘अर्थ अवर’ के तहत राष्ट्रपति भवन, हुमायूं का मकबरा सहित कई ऐतिहासिक इमारतों की रोशनी एक घंटे के लिए मद्धिम कर दी गई थी।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक चले एक घंटे के आयोजन के दौरान करीब 171 मेगावाट बिजली बचाई गई।

 ⁠

दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली बीएसईएस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के उपभोक्ताओं ने 135 मेगावाट की बिजली इस अवधि में बचाई। दिल्ली के उत्तर और उत्तर पश्चिम में बिजली का वितरण करने वाली टाटा पावर- डीडीएल ने बताया कि अर्थ आवर के दौरान उपभोक्ताओं ने 10 मेगावाट बिजली की बचत की।

‘अर्थ आवर’ जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जमीनी स्तर पर चलाया गया सबसे बड़ा वैश्विक अभियान है जिसे विश्व वन्यजीव कोष का समर्थन भी हासिल है।

भाषा धीरज अमित

अमित


लेखक के बारे में