दिल्ली वाले एमसीडी ऐप के जरिये आवारा कुत्तों की नसबंदी का अनुरोध कर सकेंगे

दिल्ली वाले एमसीडी ऐप के जरिये आवारा कुत्तों की नसबंदी का अनुरोध कर सकेंगे

दिल्ली वाले एमसीडी ऐप के जरिये आवारा कुत्तों की नसबंदी का अनुरोध कर सकेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: August 27, 2022 8:45 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) क्षेत्र में रहने वाले लोग अब अवारा कुत्तों की नसबंदी का अनुरोध नगर निकाय के ऐप के जरिये कर सकते हैं, जिसपर निकाय कार्रवाई करेगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ‘‘ कुत्ते की नसबंदी मॉड्यूल’ मौजूदा ‘एमसीडी ऐप 311’ पर शुरू किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘एमसीडी क्षेत्र में रहने वाला कोई भी व्यक्ति पड़ोस में रहने वाले आवारा कुत्तों की तस्वीर खींच कर ऐप पर अपलोड कर सकता है। इसके बाद पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी कार्रवाई करेंगे और जरूरत पड़ने पर कुत्तों की नसबंदी करने के बाद वापस उसी इलाके में छोड़ देंगे।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि कुत्तों को पकड़ने से लेकर उनकी नसंबदी तारीख सहित और वापस इलाके में छोड़ने की जानकारी आदि तस्वीर के साथ ऑनलाइन अपडेट की जाएगी।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में