दिल्ली की वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में

दिल्ली की वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में

दिल्ली की वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: November 27, 2021 8:56 pm IST

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) दिल्ली में शनिवार को हवा की गति में कमी के कारण वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में दर्ज की गई। शाम चार बजे राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 402 दर्ज किया गया। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी सफर के अनुसार, रविवार को भी यही स्थिति रहने की आशंका है।

सफर ने कहा, “स्थानीय हवा की गति 29 और 30 नवंबर को थोड़ा बढ़ने की उम्मीद है जिससे प्रदूषण कारक तत्व बिखर जाएंगे और कुछ सुधार होगा लेकिन एक्यूआई “बेहद खराब” श्रेणी में रहेगा। हवा की गति मंद पड़ने से प्रदूषण कारी तत्वों का बिखराव नहीं हो रहा है। दिल्ली के ‘पीएम 2.5’ कणों में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण का हिस्सा छह प्रतिशत है।”

सुबह नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 407 था। फरीदाबाद में 434, गाजियाबाद में 376, गुरुग्राम में 378 और नोएडा में यह 392 था। दिल्ली में 24 घंटे का औसत एक्यूआई शाम चार बजे 402 दर्ज किया गया। फरीदाबाद में यह 416, गाजियाबाद में 368, गुरुग्राम में 362, ग्रेटर नोएडा में 352 और नोएडा में 381 था।

 ⁠

भाषा यश अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में