अक्टूबर में दिल्ली की वायु गुणवत्ता 2020 के बाद सबसे खराब

अक्टूबर में दिल्ली की वायु गुणवत्ता 2020 के बाद सबसे खराब

अक्टूबर में दिल्ली की वायु गुणवत्ता 2020 के बाद सबसे खराब
Modified Date: October 31, 2023 / 07:26 pm IST
Published Date: October 31, 2023 7:26 pm IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) इस साल अक्टूबर में दिल्ली की वायु गुणवत्ता 2020 के बाद से सबसे खराब रही और मौसम विज्ञानियों ने इसके लिए बारिश की कमी को जिम्मेदार ठहराया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में इस साल अक्टूबर में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 210 दर्ज किया गया, जबकि पिछले साल अक्टूबर में यह 210 और अक्टूबर 2021 में एक्यूआई 173 था।

दिल्ली में अक्टूबर 2023 में केवल एक दिन (5.4 मिमी वर्षा) हुई, जबकि अक्टूबर 2022 में छह दिन (129 मिमी) और अक्टूबर 2021 में सात दिन (123 मिमी) बारिश हुई थी।

 ⁠

केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कहा कि अक्टूबर 2023 के दौरान हवा की औसत गति अपेक्षाकृत कम थी और इस दौरान हवा की स्थिति बिल्कुल ‘स्थिर’ देखी गई।

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में एक भी दिन एक्यूआई ‘अच्छी’ श्रेणी में नहीं दर्ज किया गया, जबकि 2022 में ऐसे दो दिन और 2021 में एक दिन एक्यूआई ‘अच्छी’ श्रेणी में दर्ज किया गया था।

हालांकि, सीएक्यूएम ने बताया कि दिल्ली में इस साल एक जनवरी से 31 अक्टूबर तक औसत एक्यूआई 172 दर्ज किया गया, जो छह वर्षों में इसी अवधि के लिए दूसरा सबसे अच्छा एक्यूआई है।

सीपीसीबी ने एक बयान में कहा कि शहर में केवल कोविड-19 महामारी से प्रभावित 2020 के दौरान इस अवधि में बेहतर वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। जबकि 2022, 2021, 2019 और 2018 में, इस अवधि के दौरान औसत एक्यूआई 179 से 201 के बीच रहा था।

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में