दिल्ली में हल्की धुंध, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही

दिल्ली में हल्की धुंध, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही

दिल्ली में हल्की धुंध, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही
Modified Date: January 28, 2026 / 09:48 am IST
Published Date: January 28, 2026 9:48 am IST

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) दिल्ली में बुधवार सुबह हल्की धुंध छाई रही और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.2 डिग्री अधिक है।

वेधशालावार आंकड़ों के अनुसार, पालम में न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड पर 12.6 डिग्री सेल्सियस, रिज पर 12 डिग्री सेल्सियस और आयानगर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अधिकतम तापमान लगभग 16.9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 266 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में