दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंची
दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंची
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार की सुबह न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई।
मौसम कार्यालय ने बताया कि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
पालम मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है। लोधी रोड में 7.6 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम है, रिज में 9.5 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम है और आयानगर में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1.4 डिग्री कम है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 238 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
शहर भर में वायु गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में बनी रही, जिसमें 19 निगरानी केंद्रों ने ‘खराब’ वायु गुणवत्ता दर्ज की, 12 ने ‘मध्यम’ श्रेणी में और आठ निगरानी केंद्रों ने ‘बहुत खराब’ श्रेणी में वायु गुणवत्ता दर्ज की। आरके पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सबसे खराब 316 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर श्रेणी में रखा गया है।
मौसम विभाग ने शनिवार से तीन दिन तक गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
भाषा गोला अविनाश
अविनाश

Facebook


