सितंबर के बाद दिल्ली में पहली बार हवा सबसे अधिक स्वच्छ रही

सितंबर के बाद दिल्ली में पहली बार हवा सबसे अधिक स्वच्छ रही

सितंबर के बाद दिल्ली में पहली बार हवा सबसे अधिक स्वच्छ रही
Modified Date: June 20, 2025 / 10:48 pm IST
Published Date: June 20, 2025 10:48 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार को पिछले साल सितंबर के बाद से सबसे अधिक स्वच्छ हवा रही तथा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार चौथे दिन ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 75 रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 75 रहा जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।

यह 28 सितंबर, 2024 के बाद से सबसे साफ हवा है। पिछले साल 28 सितंबर को एक्यूआई 67 था।

 ⁠

यहां 19 जून, 18 जून और 17 जून को एक्यूआई क्रमशः 89, 80 और 96 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ की श्रेणी में है।

सोमवार को, वायु गुणवत्ता 111 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई।

सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

आंधी-तूफान और बारिश के पूर्वानुमान के चलते ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है। सुबह के समय आर्द्रता 77 प्रतिशत और शाम को 66 प्रतिशत के बीच रही।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में