दिल्ली में बिजली की मांग 7748 मेगावाट के उच्चतम स्तर पर पहुंची, जा सकती है 9000 मेगावाट के पार
दिल्ली में बिजली की मांग 7748 मेगावाट के उच्चतम स्तर पर पहुंची, जा सकती है 9000 मेगावाट के पार
नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच बुधवार को बिजली की मांग में और उछाल आया और यह इस साल अब तक की सर्वाधिक मांग 7748 मेगावाट तक पहुंच गई। डिस्कॉम अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) दिल्ली द्वारा अधिकतम मांग दोपहर 15.29 बजे दर्ज की गई।
अधिकारियों ने बताया कि 2020 के बाद से 21 मई को बिजली की यह सबसे अधिक मांग थी। पिछले साल मई महीने में अब तक की सबसे अधिक मांग 8302 मेगावाट दर्ज की गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में 19 जून 2024 को अब तक की सर्वाधिक अधिकतम मांग 8656 मेगावाट दर्ज की गई। इस साल यह 9000 मेगावाट को पार कर सकती है।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि बीएसईएस डिस्कॉम ने क्रमश: 3427 मेगावाट और 1667 मेगावाट की अधिकतम बिजली मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया, क्योंकि दिल्ली में बुधवार को इस मौसम की सर्वाधिक मांग दर्ज की गई।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश

Facebook



