Rana Ranjit Singh Viral Speech: “15 मिनट के लिए ओवैसी को गृहमंत्री बना दो, फिर देखों पाकिस्तान की हालत”.. इस हिन्दू नेता का भाषण हो रहा खूब वायरल

नेता राणा रंजीत सिंह का एक भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। राणा रंजीत सिंह, जो कि बिहार विधानसभा के लिए AIMIM के घोषित उम्मीदवार हैं, ने ओवैसी को लेकर ऐसा बयान दिया है जो लोगों को चौंका रहा है।

Rana Ranjit Singh Viral Speech: “15 मिनट के लिए ओवैसी को गृहमंत्री बना दो, फिर देखों पाकिस्तान की हालत”.. इस हिन्दू नेता का भाषण हो रहा खूब वायरल

Demand to make Asaduddin Owaisi the Home Minister of India || Image- ارون خان File

Modified Date: May 5, 2025 / 03:18 pm IST
Published Date: May 5, 2025 3:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ओवैसी के तीखे पाकिस्तान विरोधी बयानों ने भाजपा नेताओं को भी पीछे छोड़ा।
  • AIMIM नेता राणा रंजीत सिंह ने ओवैसी को भारत का गृहमंत्री बनाने की मांग की।
  • भाषण में कहा गया, ओवैसी गृहमंत्री बने तो पाकिस्तान की हालत देखने लायक होगी।

Demand to make Asaduddin Owaisi the Home Minister of India: पटना: सियासत में अक्सर हिन्दू-मुस्लिम मुद्दों को लेकर चर्चा में रहने वाले एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों अपने तीखे पाकिस्तान विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां एक ओर विपक्षी दल कांग्रेस और सपा मोदी सरकार पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगा रहे हैं, वहीं ओवैसी ने सीधे पाकिस्तान और बांग्लादेश पर हमला बोलते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

Read More: Gurugram Crime News: दिल दहला देने वाली घटना… ट्रॉली बैग में इस हाल में मिला महिला का शव, इलाके में फैली दहशत 

उनके तीखे बयान और बेबाक अंदाज़ ने सत्ताधारी भाजपा के कई नेताओं को भी पीछे छोड़ दिया है। ओवैसी के इस रूप से उनके आलोचक भी हैरान हैं, और जो लोग उन्हें नफरती राजनीति का प्रतीक मानते थे, वे भी अब उनकी तारीफ करते दिख रहे हैं।

 ⁠

इस माहौल के बीच, उनकी ही पार्टी के एक नेता राणा रंजीत सिंह का एक भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। राणा रंजीत सिंह, जो कि बिहार विधानसभा के लिए AIMIM के घोषित उम्मीदवार हैं, ने ओवैसी को लेकर ऐसा बयान दिया है जो लोगों को चौंका रहा है।

Read Also: Actress Anjana Singh Viral Video: होटल में नहीं मिला कमरा… तो भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने सड़क पर कर दिया कांड, वीडियो देख हर कोई हैरान

“ओवैसी को गृहमंत्री बना दो” – राणा रंजीत सिंह

Demand to make Asaduddin Owaisi the Home Minister of India: अपने भाषण में राणा रंजीत सिंह ने खुलकर कहा कि अगर असदुद्दीन ओवैसी को भारत का गृहमंत्री बना दिया जाए, तो पाकिस्तान की हालत देखने लायक होगी। उन्होंने बताया कि वह एक परिचित के साथ चाय पी रहे थे, और उसी दौरान उन्होंने ओवैसी को यह संदेश देने की बात कही थी। सुनें आप भी यह भाषण


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown