दिल्ली में घने कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित हुई, वायु गुणवत्ता फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची
दिल्ली में घने कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित हुई, वायु गुणवत्ता फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची
(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) दिल्ली में सोमवार को घने कोहरे की वजह से कई इलाकों में दृश्यता में भारी गिरावट आई और हवाई अड्डे पर विमान परिचालन प्रभावित हुआ। वहीं, शहर में वायु गुणवत्ता एक बार फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार सुबह घने कोहरे की संभावना के मद्देनजर ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के अनुसार, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और सफदरजंग हवाई अड्डे पर सुबह आठ बजे दृश्यता 50 मीटर थी। सुबह नौ बजे के आसपास यह बढ़कर 100 मीटर हो गई।
उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार 24.कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कम दृश्यता की स्थिति के कारण हवाई अड्डे पर कम से कम 128 उड़ानें रद्द कर दी गईं, आठ का मार्ग बदल दिया गया और लगभग 200 उड़ानों में विलंब हुआ।
आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक था, और अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक था।
मौसम विभाग ने ‘येलो’ अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मंगलवार सुबह भी राजधानी में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
मंगलवार को अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 401 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
सीपीसीबी के समीर ऐप से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, शहर के 24 निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि 13 केंद्रों पर यह ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।
वज़ीरपुर में वायु गुणवत्ता सर्वाधिक खराब रही और एक्यूआई 462 दर्ज किया गया।
शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।
वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, शहर की वायु गुणवत्ता मंगलवार और बुधवार को ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में रहने की संभावना है, जिसके बाद नए साल के दिन यह फिर से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच जाएगी।
भाषा
नेत्रपाल संतोष
संतोष

Facebook



