राजस्‍थान में शांति एवं अहिंसा विभाग का गठन

राजस्‍थान में शांति एवं अहिंसा विभाग का गठन

राजस्‍थान में शांति एवं अहिंसा विभाग का गठन
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: October 1, 2022 10:25 pm IST

जयपुर, एक अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य में ‘शांति और अहिंसा विभाग’ के गठन के राज्य मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा संबंधित निदेशालय को विभाग बनाने की घोषणा करने के बाद राज्य मंत्रिमंडल से पारित किये गये प्रस्ताव को राज्यपाल ने मंजूरी प्रदान कर दी है।

इस विभाग के जरिए शांति और अहिंसा के विचारों का प्रचार-प्रसार, शांति और सद्भाव, सामाजिक एकता से संबंधित विभिन्न प्रदर्शनियों, प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समग्र योजना तैयार कर वित्तीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

 ⁠

साथ ही, विभाग द्वारा महात्मा गांधी के विचारों एवं सिद्धांतों पर आधारित शांति और अहिंसा, साम्प्रदायिक एकता, सामाजिक समानता, सार्वभौमिक भाईचारा, अस्पृश्यता, सामाजिक सुधार से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर उनके क्रियान्वयन के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। विभाग द्वारा गांधी सद्भावना सम्मान जैसे विभिन्न पुरस्कारों के लिए प्राप्त प्रस्तावों के लिए समिति का गठन भी किया जाएगा।

भाषा पृथ्‍वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में