डेरेक ओ ब्रायन ने आंबेडकर संबंधी टिप्पणी को लेकर शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया
डेरेक ओ ब्रायन ने आंबेडकर संबंधी टिप्पणी को लेकर शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बी आर आंबेडकर के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बुधवार को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
सूत्र के अनुसार, यह नोटिस राज्यसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के नियम 187 के तहत दाखिल किया गया है।
नोटिस में गृह मंत्री द्वारा मंगलवार को उच्च सदन में ‘भारत के संविधान की 75 साल की गौरवशाली यात्रा’ पर दो दिवसीय चर्चा का जवाब देते हुए दिए गए बयान का भी हवाला दिया गया है।
शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा था, ‘‘अभी एक फैशन हो गया है – आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’’
भाषा
देवेंद्र अविनाश
अविनाश

Facebook



