अपमानजनक कॉल मामला: तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल पुलिस के सामने पेश हुए

अपमानजनक कॉल मामला: तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल पुलिस के सामने पेश हुए

अपमानजनक कॉल मामला: तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल पुलिस के सामने पेश हुए
Modified Date: June 5, 2025 / 06:59 pm IST
Published Date: June 5, 2025 6:59 pm IST

बोलपुर, पांच जून (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल एक पुलिस अधिकारी के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कथित तौर पर अपमानजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से जुड़े मामले में बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल पुलिस के सामने पेश हुए।

मंडल स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पिछले एक हफ्ते से पुलिस के सामने पेशी से बच रहे थे। वह बृहस्पतिवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के कार्यालय पहुंचे।

तृणमूल की बीरभूम जिला इकाई के पूर्व अध्यक्ष मंडल पूछताछ के लिए दो बार पुलिस के सामने पेश होने में विफल रहे थे। पुलिस ने इससे पहले उन्हें समन जारी कर रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था।

 ⁠

मंडल ने दावा किया था कि वह “अस्वस्थ” हैं। तृणमूल नेता के चार वकील एसडीपीओ कार्यालय में उनकी तरफ से शनिवार को पेश हुए थे।

यह विवाद पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर मंडल की कथित आवाज वाली एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद शुरू हुआ। क्लिप में मंडल को हलदर नाम के एक पुलिस अधिकारी को कथित तौर पर धमकाते हुए और यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिस की कथित मनमानी का विरोध करने वाले टीएमसी समर्थकों के प्रतिनिधिमंडल को लेने के लिए उन्हें उनके सरकारी क्वार्टर से बालों से घसीटकर लाया जाएगा।

‘पीटीआई-भाषा’ क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

भाषा पारुल सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में