एक-दूसरे के इश्क में पागल थे देवर और भाभी, रिश्ते के बीच दीवार बन रहे भैय्या को दे डाली खौफनाक मौत

Devar and Bhabhi Love Affair एक-दूसरे के इश्क में पागल थे देवर और भाभी, रिश्तों में दीवार बन रहे भैय्या को दे डाली खौफनाक मौत

एक-दूसरे के इश्क में पागल थे देवर और भाभी, रिश्ते के बीच दीवार बन रहे भैय्या को दे डाली खौफनाक मौत

Devar and Bhabhi Love Affair

Modified Date: May 17, 2023 / 10:38 am IST
Published Date: May 17, 2023 10:38 am IST

Devar and Bhabhi Love Affair: Bihar : बेगूसराय पुलिस ने 30 अप्रैल की रात हुई हत्या का खुलासा कर लिया है। हत्या में शामिल मृतक की पत्नी, छोटे भाई और भाई के दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्याकांड की साजिश मृतक के छोटे भाई ने की थी। उसका अपनी ही भाभी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन रास्ते में आ रहे भाई को हटाने की साजिश देवर भाभी ने मिलकर रची थी।

भाभी का आशिक निकला देवर दोनों का चल रहा था अफेयर; साजिश रच बड़े भाई को  अंधाधुंध फायरिंग में उतारा मौत के घाट - Brother in law and sister having an  affair

घटना के बारे में बताया जाता है कि बछवारा थाना क्षेत्र के रानी 3 गांव निवासी मोहन राय के बेटे शिवम कुमार राय अपने छोटे भाई शुभम कुमार के साथ 30 अप्रैल की शाम मेला देखने कदराबाद जा रहा था। तभी कदराबाद गांव स्थित मजोसडीह के गैस पाइप लाइन के समीप बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और उसकी पल्सर बाइक लूट ली थी।

 ⁠

पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना

Devar and Bhabhi Love Affair: मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी चांदनी कुमारी, मृतक के भाई शुभम कुमार और शुभम कुमार के दोस्त राज किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किये गये पिस्टल और कारतूस को बरामद कर लिया है। बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस पूरी हत्याकांड की साजिश मृतक के छोटे भाई ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर रची थी।

Bihar News: देवर-भाभी के प्रेम संबंध में भाई बन रहा था रोड़ा, दोस्त से मरवा  दी गोली - devar bhabhi love story illicit relation Brother shot dead murder  police arrested bihar begusarai

हिंद महासागर में डूबी नाव, 39 लोग लापता, मछली पकड़ने गए थे लोग 

मृतक के भाई शुभम कुमार का अपने भाभी चांदनी कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था इस वजह से अपने भाई को रास्ते से हटाने के लिए शुभम कुमार ने हीं योजना बनाकर मेला देखने के बहाने ले गया और रास्ते में अपने दोस्त राजकिशोर के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी और बाइक लूट के दौरान हत्या का मामला बना दिया।

Devar and Bhabhi Love Affair: बेगूसराय एसपी ने बताया कि शुभम कुमार भाई की हत्या करने के बाद अपनी भाभी से शादी करना चाहता था। भाभी से शादी करने के लिए ही इस पूरी हत्या की प्लानिंग की गई थी। इस मामले में जब पूछताछ की गयी तब मृतक की पत्नी पुलिस को सारी बातें बतायी। फिलहाल पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक की पत्नी भाई समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इन सभी को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। इस मामले का खुलासा होने के बाद इलाके के लोग और परिजन काफी हैरान हैं। इसकी बात की चर्चा इलाके में खूब हो।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown