देवेगौड़ा ने गिरजाघरों पर ‘हमले’ की निंदा की
देवेगौड़ा ने गिरजाघरों पर 'हमले' की निंदा की
बेंगलुरु, 26 दिसंबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने गिरजाघरों पर हुए ‘हमलों’ की शुक्रवार को निंदा की और ऐसे कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
देवेगौड़ा ने दिल्ली में क्रिसमस प्रार्थना सभा में शामिल होने और ईसाई धर्म के प्रति सम्मान दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ भी की।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ दिन पहले गिरजाघरों पर हमले हुए, जो बेहद निंदनीय है। ऐसी घटनाएं कभी नहीं होनी चाहिए। हम सभी को इन घटनाओं की निंदा करनी चाहिए।’’
जनता दल (सेक्युलर) के 92 वर्षीय वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह इन ‘हमलों’ से बेहद आहत हैं। उन्होंने इन ‘हमलों’ में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जब संवाददाताओं ने देवेगौड़ा से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में ‘‘ऐसी घटनाएं अधिक होती हैं’’, तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं निडर होकर कह सकता हूं कि जहां भी ऐसी घटना हुई है और जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’’
देवेगौड़ा ने दिल्ली के एक गिरजाघर में आयोजित क्रिसमस की प्रार्थना सभा में शामिल होकर एक सशक्त संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘कल प्रधानमंत्री एक गिरजाघर गए और प्रार्थना की। मैंने यह देखा। मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री (कार्रवाई करने से) पीछे हटेंगे।’’
भाषा देवेंद्र पारुल
पारुल

Facebook



