सबरीमला तीर्थयात्रा के दौरान श्रद्धालु मस्जिदों में न जाएं : भाजपा विधायक

सबरीमला तीर्थयात्रा के दौरान श्रद्धालु मस्जिदों में न जाएं : भाजपा विधायक

सबरीमला तीर्थयात्रा के दौरान श्रद्धालु मस्जिदों में न जाएं : भाजपा विधायक
Modified Date: January 4, 2025 / 12:59 am IST
Published Date: January 4, 2025 12:59 am IST

हैदराबाद, तीन जनवरी (भाषा) तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राजा सिंह ने शुक्रवार को केरल में सबरीमला मंदिर जाने वाले अयप्पा भक्तों से अपील की कि वे अपनी तीर्थयात्रा के दौरान किसी भी मस्जिद में न जाएं।

सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भक्तों को ‘अयप्पा दीक्षा’ के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए और यदि वे मस्जिद (वावर) जाते हैं तो वे अशुद्ध हो जाएंगे।

गोशामहल से विधायक सिंह ने कहा कि यह एक साजिश है कि भक्तों को मस्जिद में जाने के लिए मजबूर किया जाता है।

 ⁠

उन्होंने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ए रेवंत रेड्डी और एन चंद्रबाबू नायडू से केरल सरकार को पत्र लिखकर भक्तों के ठहरने के लिए आश्रयस्थल बनाने के वास्ते 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया।

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में