DG HK Lohia : आतंकी बोले-यह हमारी तरफ से अमित शाह को गिफ्ट, DG जेल की हत्या के बाद TRF ने जारी किया प्रेस नोट!
वहीं आतंकी संगठन टीआरएफ ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर लिखा है कि ये शाह के दौरे से पहले गिफ्ट है।
DG HK Lohiya Killed
DG HK Lohiya Killed
जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों जम्मू-कश्मीर के (Amit Shah Jammu Kashmir) दौरे पर हैं, इस दौरान राज्य के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया (DG HK Lohiya ) की हत्या के बाद पूरे राज्य में सनसनी मची हुई है। वहीं आतंकी संगठन टीआरएफ ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर लिखा है कि ये शाह के दौरे से पहले गिफ्ट है।
बता दें कि लोहिया का शव उनके घर पर मिला था। पुलिस को पहले शक उनके फरार नौकर पर था लेकिन आतंकी संगठन की जिम्मेदारी लेने के बाद मामला बड़ा हो गया है। हालांकि, पुलिस ने डीजी जेल की हत्या में आतंकी घटना से इनकार किया है। एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि अभी तक इस घटना में आतंकी एंगल नहीं लग रहा है। अभी मामले की पूरी जांच की जा रही है और किसी भी प्रकार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालाकि घटना के वक्त प्रयुक्ता बरामद कर लिया गया है।

गौरतलब है कि अमित शाह तीन दिन के दौरे पर सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश पहुंचे हैं। मंगलवार को राजौरी और बुधवार को बारामूला में उनकी दो मेगा रैलियां हैं जिसके चलते पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है।
TRF ने ली हत्या की जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक लेटर पोस्ट किया है। इस लेटर में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए यह भी लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यह उनकी तरफ से गिफ्ट है। लेटर में संगठन की ओर से धमकी दी गई है कि इसी तरह की घटनाएं घाटी में आगे भी होती रहेंगी। हालांकि अभी इस लेटर की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।
read more: बीजेपी हाईकमान ने लिया बड़ा फैसला, ये बने नए प्रदेश प्रभारी…

Facebook



