DG HK Lohia : आतंकी बोले-यह हमारी तरफ से अमित शाह को गिफ्ट, DG जेल की हत्या के बाद TRF ने जारी किया प्रेस नोट!

वहीं आतंकी संगठन टीआरएफ ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर लिखा है कि ये शाह के दौरे से पहले गिफ्ट है।

DG HK Lohia : आतंकी बोले-यह हमारी तरफ से अमित शाह को गिफ्ट, DG जेल की हत्या के बाद TRF ने जारी  किया प्रेस नोट!

DG HK Lohiya Killed

Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: October 4, 2022 1:30 pm IST

DG HK Lohiya Killed

जम्मू: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों जम्मू-कश्मीर के (Amit Shah Jammu Kashmir) दौरे पर हैं, इस दौरान राज्य के डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया (DG HK Lohiya ) की हत्या के बाद पूरे राज्य में सनसनी मची हुई है। वहीं आतंकी संगठन टीआरएफ ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने एक प्रेस रिलीज जारी कर लिखा है कि ये शाह के दौरे से पहले गिफ्ट है।

बता दें कि लोहिया का शव उनके घर पर मिला था। पुलिस को पहले शक उनके फरार नौकर पर था लेकिन आतंकी संगठन की जिम्मेदारी लेने के बाद मामला बड़ा हो गया है। हालांकि, पुलिस ने डीजी जेल की हत्या में आतंकी घटना से इनकार किया है। एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि अभी तक इस घटना में आतंकी एंगल नहीं लग रहा है। अभी मामले की पूरी जांच की जा रही है और किसी भी प्रकार की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालाकि घटना के वक्त प्रयुक्ता बरामद कर लिया गया है।

 ⁠

गौरतलब है कि अमित शाह तीन दिन के दौरे पर सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश पहुंचे हैं। मंगलवार को राजौरी और बुधवार को बारामूला में उनकी दो मेगा रैलियां हैं जिसके चलते पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है।

TRF ने ली हत्या की जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक लेटर पोस्ट किया है। इस लेटर में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए यह भी लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यह उनकी तरफ से गिफ्ट है। लेटर में संगठन की ओर से धमकी दी गई है कि इसी तरह की घटनाएं घाटी में आगे भी होती रहेंगी। हालांकि अभी इस लेटर की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।

read more:  Watch video : बैग टांग कर रोज स्कूल जाते हैं ये कुत्ते, बस का करते हैं इंतजार, वीडियो देख बन जाएगा आपका भी दिन

read more: बीजेपी हाईकमान ने लिया बड़ा फैसला, ये बने नए प्रदेश प्रभारी…

read more:  किआ ने कारेंस की 44,714 इकाइयों को वापस मंगाया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com