धनबाद गैस रिसाव: विशेषज्ञों ने क्षेत्र में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर ‘खतरनाक रूप से उच्च’ पाया

धनबाद गैस रिसाव: विशेषज्ञों ने क्षेत्र में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर ‘खतरनाक रूप से उच्च’ पाया

  •  
  • Publish Date - December 6, 2025 / 09:06 PM IST,
    Updated On - December 6, 2025 / 09:06 PM IST

धनबाद, छह दिसंबर (भाषा) विशेषज्ञों की एक टीम ने झारखंड के धनबाद जिले में इस सप्ताह के शुरू में भूमिगत खदानों से ‘‘जहरीली गैस रिसाव’’ वाले क्षेत्र का दौरा किया और वहां हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर ‘‘खतरनाक रूप से उच्च’’ दर्ज किया गया, जो 1,500 पार्ट्स प्रति मिलियन (पीपीएम) तक था। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक विशेषज्ञ के अनुसार, यह आंकड़ा स्वीकार्य सीमा से लगभग 30 गुना अधिक है, क्योंकि कार्बन मोनोऑक्साइड सांद्रता का खतरनाक स्तर 50 पीपीएम से शुरू होता है।

बुधवार को तीन इलाकों – राजपूत बस्ती, मस्जिद मुहल्ला और क्षेत्र संख्या 5 – से गैस रिसाव की सूचना मिली, जो भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के पुटकी-बलिहारी कोलियरी क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। बीसीसीएल अधिकारियों ने लगभग 1,000 स्थानीय लोगों को स्थानांतरित करने का फैसला किया था।

धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि शनिवार तक 400 लोगों को स्थानांतरित किया जा चुका है।

रंजन ने बताया कि धनबाद आईआईटी-आईएसएम और खनन सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के संयुक्त विशेषज्ञों की टीम ने शुक्रवार को इन तीनों इलाकों में कार्बन मोनोऑक्साइड के स्तर का आकलन किया।

विशेषज्ञों ने कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर 1,500 पीपीएम तक दर्ज किया, जो मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने राजपूत बस्ती के निवासियों को तुरंत वहां से हटाने की सिफारिश की।

विशेषज्ञ ने बताया कि जब स्तर 200 पीपीएम तक पहुंच जाता है तो सिरदर्द की शिकायत होती है, तथा 800 पीपीएम पर चक्कर आना, मतली और बेहोशी जैसे लक्षण शुरू हो जाते हैं।

रंजन ने कहा, ‘‘प्रभावित इलाकों से लोगों को अस्थायी शिविरों में स्थानांतरित किया जा रहा है। अब तक लगभग 400 लोगों को स्थानांतरित किया जा चुका है। बाकी निवासियों को भी इस क्षेत्र से स्थानांतरित करने की प्रक्रिया जारी है।’’

कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि वे नए इलाकों में अपनी आजीविका को लेकर चिंतित हैं और स्थानांतरण के पक्ष में नहीं हैं।

भाषा

शफीक माधव

माधव