धनबाद पुलिस ने अस्पताल से चोरी हुए नवजात को बरामद किया, चार लोग गिरफ्तार

धनबाद पुलिस ने अस्पताल से चोरी हुए नवजात को बरामद किया, चार लोग गिरफ्तार

धनबाद पुलिस ने अस्पताल से चोरी हुए नवजात को बरामद किया, चार लोग गिरफ्तार
Modified Date: December 29, 2025 / 09:29 pm IST
Published Date: December 29, 2025 9:29 pm IST

धनबाद (झारखंड), 29 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने यहां शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) से चोरी हुए नवजात शिशु को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया और इस संबंध में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शनिवार रात को अस्पताल के प्रसूति वार्ड से एक महिला बच्चे को यह कहकर ले गयी कि उसकी चिकित्सा जांच की आवश्यकता है। उस महिला ने नर्सिंग स्टाफ का भेष धारण किया हुआ था।

जब नवजात नहीं लौटा, तो परिवार के सदस्यों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

 ⁠

यह अस्पताल सरायढेला पुलिस थाने के अंतर्गत आता है।

सरायढेला पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी मनजीत कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ये अस्पताल के संविदा कर्मचारी इश्तियाक अंसारी, हासिमुद्दीन अंसारी, कौशल कुमार सिंह और एक महिला अभिलाषा सिंह हैं। महिला ने नर्सिंग स्टाफ होने का नाटक किया था।’’

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उन्होंने नवजात शिशु को एक दंपत्ति को तीन लाख रुपये में बेचने की योजना बनाई थी।

रविवार रात को जिला मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर दूर भुली टाउनशिप से शिशु को बरामद किया गया।

कुमार ने बताया, ‘‘सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई और अंततः भुली टाउनशिप क्षेत्र से शिशु को बरामद किया गया।’’

एसएनएमएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ. डी. के. गिन्दौरिया ने पुष्टि की कि चोरी हुए शिशु को रविवार रात बरामद कर अस्पताल में उसकी मां को सौंप दिया गया।

गिन्दौरिया ने कहा, ‘‘नवजात की चिकित्सा जांच की गई और उसका स्वास्थ्य सामान्य पाया गया।’’

भाषा

गोला दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में