Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर टूटेगा 30 सालों का मौन व्रत, जानिए राम भक्त सरस्वती देवी का क्या होगा पहला शब्द?
Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी 2024 को राम भक्तों का अब सालों का इतंजार खत्म होगा। आपने कई राम भक्तों को देखा होगा...
Ram Mandir Pran Pratishtha
Ram Mandir Pran Pratishtha: धनबाद। देशभर में राम मंदिर को लेकर लोगों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां चल रही हैं। 22 जनवरी 2024 को राम भक्तों का अब सालों का इतंजार खत्म होगा। आपने कई राम भक्तों को देखा होगा, लेकिन आज आपको एक ऐसे भक्त के बारे में बताएंगे जो वाकई हैरान कर देने वाला है।
30 साल बाद टूटेगा इस राम भक्त का उपवास
बताते चलते हैं कि झारखंड के धनबाद जिले से एक राम भक्त ऐसी हैं जिन्होंने 30 सालों से भगवान राम के लिए व्रत कर रखा है। उनका कहना है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही वो अपना व्रत तोड़ेंगी। 30 सालों से व्रत रखने वाली भगवान राम भक्त एक महिला हैं जिनका नाम सरस्वती बताया जा रहा है, जिनकी उम्र 85 वर्ष है। जानकारी के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर को लेकर 1990 के दशक में जब देशभर में आंदोलन उफान पर था, उस वक्त धनबाद की रहने वाली सरस्वती देवी ने मंदिर निर्माण का सपना देखा। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की इच्छा को लेकर सरस्वती देवी ने मौन व्रत शुरू किया।
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन ‘राम… सीताराम’ शब्द के साथ इनका मौन व्रत टूटेगा। अभी सरस्वती देवी का मौन व्रत टूटा नहीं है, इसलिए जब उनके घर एनबीटी ऑनलाइन की टीम पहुंची, तो उन्होंने सिर्फ ताली बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
दिसंबर में आया था निमंत्रण
Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए सरस्वती देवी को अयोध्या से दिसंबर 2023 में ही निमंत्रण आया है। जब से निमंत्रण मिला पूरा परिवार में खुशी की लहर है। 8 जनवरी को उनके भाई उन्हें अयोध्या लेकर जायेंगे। अयोध्या स्टेशन पर श्री राम जन्म भूमि के अध्यक्ष नित्य गोपाल दास के शिष्य मनीष दास और शशि दास उन्हें रिसीव कर स्वामी जी के आश्रम लेकर जायेंगे।

Facebook



