उप्र लोक सेवा आयोग पर धरना पूरी तरह समाप्त, सबकी नजरें अब समिति की रिपोर्ट पर

उप्र लोक सेवा आयोग पर धरना पूरी तरह समाप्त, सबकी नजरें अब समिति की रिपोर्ट पर

उप्र लोक सेवा आयोग पर धरना पूरी तरह समाप्त, सबकी नजरें अब समिति की रिपोर्ट पर
Modified Date: November 16, 2024 / 06:41 pm IST
Published Date: November 16, 2024 6:41 pm IST

प्रयागराज, 16 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने 11 नवंबर से जारी छात्र आंदोलन अब पूरी तरह से समाप्त हो गया है और आयोग के सामने की सड़क पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त (सिविल लाइंस) श्यामजीत सिंह ने बताया कि आयोग के सामने बैठे 10-15 छात्रों को शुक्रवार की रात नौ बजे समझाया गया जिसके बाद वे सभी अपने घर चले गए। आयोग के सामने की सड़क को वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है।

छात्र नेता पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि पीसीएस-प्री की परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद अब सभी छात्र पढ़ाई में जुट गए हैं। हालांकि, आरओ-एआरओ की परीक्षा को लेकर छात्रों की नजर अब आयोग की समिति की रिपोर्ट पर है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि पीसीएस परीक्षा की तिथि घोषित होने से छात्र आश्वस्त हैं कि आयोग उनकी दूसरी मांग भी मानेगा और एक ही दिन में आरओ-एआरओ की परीक्षा कराएगा।

उल्लेखनीय है कि उप्र लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को पीसीएस-प्री की परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में कराने की घोषणा की जिसका छात्रों ने स्वागत किया।

इससे पूर्व, आयोग ने पीसीएस-प्री की परीक्षा के लिए सात और आठ दिसंबर तथा समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ..एआरओ) प्री की परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तिथि घोषित की थी। छात्र एक दिन, एक परीक्षा की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे।

भाषा

राजेंद्र, रवि कांत

रवि कांत


लेखक के बारे में