दिनाकरन के नेतृत्व वाली एएमएमके राजग में लौटी, पलानीस्वामी ने किया स्वागत
दिनाकरन के नेतृत्व वाली एएमएमके राजग में लौटी, पलानीस्वामी ने किया स्वागत
चेन्नई, 21 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने के कुछ महीनों बाद टी टी वी दिनाकरन के नेतृत्व वाली अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) बुधवार को गठबंधन में पुन: लौट आई।
तमिलनाडु में इस गठबंधन का नेतृत्व ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) करती है।
एएमएमके के संस्थापक-नेता दिनाकरन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की तथा उन्हें राजग में औपचारिक रूप से पुन: शामिल किया गया।
अन्नाद्रमुक प्रमुख ई. के. पलानीस्वामी ने गठबंधन में दिनाकरन का स्वागत किया।
पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) का डॉ. अंबुमणि रामदास के नेतृत्व वाला धड़ा सात जनवरी को तमिलनाडु में राजग में शामिल हुआ था।
पलानीस्वामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर दिनाकरन का स्वागत करते हुए कहा कि वह ‘‘द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) की दमनकारी सरकार को उखाड़ फेंकने, उसकी वंशवादी राजनीति का अंत करने और एक बार फिर अम्मा (जे. जयललिता) का स्वर्णिम शासन सुनिश्चित करने’’ के लिए राजग में शामिल हुए हैं।
पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘लोगों का कल्याण हमारा उद्देश्य है। आइए, हम लोगों को बचाने और तमिलनाडु को द्रमुक के परिवारवाद से मुक्त कराने के लिए एकजुट हों।’’
पत्रकारों ने दिनाकरन से सवाल किया कि राजग का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार किसे घोषित किया गया है, जिस पर उन्होंने कहा कि वह पलानीस्वामी हैं।
इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से पूछा कि वे इस मुद्दे को लेकर उनसे बार-बार सवाल क्यों कर रहे हैं।
दिनाकरन ने सितंबर 2025 में किसी का नाम लिए बगैर ‘‘विश्वासघात’’ का आरोप लगाते हुए राजग छोड़ दिया था।
दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी वी.के. शशिकला और उनके भतीजे दिनाकरन को 2017 में अन्नाद्रमुक से निष्कासित कर दिया गया था। उस समय पलानीस्वामी पार्टी के सह-समन्वयक और ओ. पनीरसेल्वम समन्वयक थे। पनीरसेल्वम को भी 2022 में पार्टी की आम परिषद ने निष्कासित कर दिया था।
भाषा सिम्मी मनीषा
मनीषा


Facebook


