Dhruv Rathi Today News: ध्रुव राठी ने की ‘Exit Polls’ के जाँच की मांग.. सवाल उठाते हुए पूछा, ‘क्या शेयर बाजार में हेरफेर के मकसद से ऐसा किया गया?’
गौरतलब हैं कि ताजा चुनावी नतीजों से पहले आ रहे रुझान में भाजपा को भरी नुकसान होता दिखाई दे रहा हैं। भाजपा जिसने 400 पार का नारा दिया था वह फ़िलहाल 300 सीटों के लिए जूझती हुई नजर आ रही हैं।
Dhruv Rathi demands investigation of exit polls Lok Sabha Election Result 2024 live update
नई दिल्ली: मशहूर युट्यूबर और प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा के विरोधी मानें जानें वाले ध्रुव राठी ने ताजा चुनावी रुझानों और भाजपा के सीटों में आई गिरावट के बीच ट्वीट किया हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने टीवी चैनल्स और सर्वे एजेंसीज के एग्जिट पोल्स पर सवाल उठाते हुये कहा हैं कि इनकी जाँच की जानी चाहिए।
Dhruv Rathi demands investigation of exit polls
ध्रुव राठी ने लिखा, ‘एग्जिट पोल धोखाधड़ी की जांच होनी चाहिए। क्या उन्होंने शेयर बाजार में हेराफेरी करने के लिए ऐसा किया? या फिर उन्हें ऐसा करने के लिए किसी ने धमकाया था?
Dhruv Rathi video on election results
गौरतलब हैं कि ताजा चुनावी नतीजों से पहले आ रहे रुझान में भाजपा को भरी नुकसान होता दिखाई दे रहा हैं। भाजपा जिसने 400 पार का नारा दिया था वह फ़िलहाल 300 सीटों के लिए जूझती हुई नजर आ रही हैं। भाजपा जिसने पिछले चुनाव में अकेल अपने डैम पर 300 से ज्यादा सीटें हासिल की थी वह इस बार बहुमत से दूर नजर आ रही हैं। ताजा संभावित नतीजों के बाद कांग्रेस खेमे में उत्साह हैं जबकि भाजपा नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं।

Facebook



