ध्रुव स्पेस ने फ्रांसीसी कंपनी कॉमैट से करार किया
ध्रुव स्पेस ने फ्रांसीसी कंपनी कॉमैट से करार किया
नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) हैदराबाद स्थित ‘ध्रुव स्पेस’ ने सैटेलाइट के लिए ‘रिएक्शन व्हील्स’ समेत अन्य कलपुर्जों की आपूर्ति के लिए फ्रांस की सामरिक उपकरण आपूर्तिकर्ता कंपनी ‘कॉमैट’ के साथ बृहस्पतिवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
समझौता पत्र (एमओए) के अनुसार, दोनों कंपनियां अपनी प्रौद्योगिकियां एक दूसरे से साझा करेंगी।
इस समझौते के जरिए तीसरे पक्ष के ग्राहकों को संयुक्त रूप से विविध समाधान प्रदान करते हुए एक दूसरे के लिए बाजार और वाणिज्यिक अवसरों तक पहुंच कायम की जाएगी।
‘ध्रुव स्पेस’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय नेक्कंती ने एक बयान में कहा कि कॉमैट के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर फ्रांसीसी और भारतीय दोनों देशों के उद्योगों के विचारों के संमिलन का द्योतक है।”
भाषा
जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook



