पश्चिम बंगाल में फिर भड़की हिंसा, अलग गोरखालैंड की मांग

पश्चिम बंगाल में फिर भड़की हिंसा, अलग गोरखालैंड की मांग

पश्चिम बंगाल में फिर भड़की हिंसा, अलग गोरखालैंड की मांग
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: July 7, 2017 2:54 am IST

अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में गुरुवार को फिर से हिंसा भड़क गई। हिंसक भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इधर, गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जिलिंग में बिगड़ते हालात पर कल दिल्ली में सर्वदलीय बैठक भी हुई। इसके अलावा 24 परगना जिले में भड़की सांप्रदायिक झड़पों को लेकर सभी दलों के बीच बातचीत हुई, लेकिन ये बैठक बेनतीजा रही। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के हालात का जायजा लेने के लिए पार्टी के चार सांसदों की टीम बनाई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर, कैलाश विजयवर्गीय, सांसद मीनाक्षी लेखी और मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त सत्यपाल सिंह की यह टीम हिंसा प्रभावित बदुरिया और बशीरहाट इलाके का मुआयना करने ​के बाद पार्टी अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। 

 

 ⁠

लेखक के बारे में