दिल्ली दिल वालों की! बुजुर्ग को रोता देख मटर पनीर खाने उमड़ पड़ी भीड़, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BABAKADHABA
दिल्ली दिल वालों की! बुजुर्ग को रोता देख मटर पनीर खाने उमड़ पड़ी भीड़, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BABAKADHABA
नई दिल्ली। दिल्ली के मालवीय नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ‘बाबा का ढाबा’ नाम की दुकान पर एक बुजुर्ग व्यक्ति रोता दिखाई दे रहा है, क्योंकि कोई भी कोरोना काल में ढाबे पर खाना खाने नहीं जाता। वीडियो वायरल होने के बाद ‘बाबा का ढाबा’ पर मटर पनीर खाने के लिए दिल्ली वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके अलावा वीडियो देखकर देश के कई हिस्सों से लोग उनकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं।
We’re not crying, you’re crying. https://t.co/7SVbblVc9Z
— Twitter India (@TwitterIndia) October 8, 2020
ये भी पढ़ें: जिला केंद्रित चेतावनियां जारी करेगा मौसम विभाग
वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने बुधवार शाम को अपने अकाउंट पर शेयर किया और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया, ट्विटर पर अब तक 2.3 मिलियन बार वीडियो को देखा जा चुका है। दिल्ली के मालवीय नगर में कांता प्रसाद और बादामी देवी कई सालों से बाबा का ढाबा चला रहे हैं। दोनों की उम्र 80 साल से ज्यादा है, कांता प्रसाद बताते हैं कि उनके दो बेटे और एक बेटी है, लेकिन कोई मदद नहीं करता और वो सारा काम खुद ही करते हैं।
Delhi: People queue up at #BabaKaDhabha in Malviya Nagar after video of the octogenarian owner couple went viral on social media.
“There was no sale during COVID19 lockdown but now it feels like whole India is with us,” says owner Kanta Prasad, who’s running the stall since 1990 pic.twitter.com/Tper7CUVSp
— ANI (@ANI) October 8, 2020
ये भी पढ़ें: दिशा की मौत की अदालत की निगरानी में जांच के लिये उच्च न्यायालय में …
वीडियो वायरल होने के बाद कई दिग्गज मदद के लिए सामने आए हैं, टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर मदद के लिए सामने आई हैं। इसके अलावा कई लोग बुजुर्ग की मदद के लिए आगे आए हैं।
#WATCH “There were no customers, we had to return home with food…. Now we are happy, it feels like we’ve many extended families,” says Badami Devi of #BabaKaDhabha.
The stall in Delhi’s Malviya Nagar saw heavy footfall of customers after video of the owner couple went viral. pic.twitter.com/KG2WjQuYTo
— ANI (@ANI) October 8, 2020
ये भी पढ़ें: पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को NDA से नहीं मिला टिकट तो उन्होने …
आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लोगों से बाबा का ढाबा (Baba Ka Dhaba) में खाना खाने की अपील की है। दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट किया, “समय मुश्किल चल रहा है, लेकिन दिल्ली का दिल तो आज भी एक मिसाल है न? दिल्लीवालों, इस वक्त हमारे लोकल बिजनेस को आपके सपोर्ट की जरूरत है। चलिए इन आंसुओं को कल से खुशी के आंसुओं में बदलते हैं। मालवीय नगर में बाबा का ढाबा जाइए।”
#WATCH: “It feels like whole India is with us. Everyone is helping us”, says Kanta Prasad, owner of #BabaKaDhabha.
The stall in Delhi’s Malviya Nagar saw heavy footfall of customers after a video of the owner couple went viral. pic.twitter.com/nNpne6Arqs
— ANI (@ANI) October 8, 2020

Facebook



