आसमान से आई आफत, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत, 9 मवेशियों की भी गई जान
आसमान से आई आफत, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौतः Disaster came from the sky, 7 people died due to lightning
मालदाः पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बुधवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुराने मालदा में बिजली गिरने से एक जबकि कालियाचक इलाके में छह लोगों की मौत हो गई।
Read More : मोदी का मास्टरस्ट्रोक, इस तरह दिया विपक्षी एकता को झटका, महागठबंधन में हुई बड़ी फूट..
मृतकों की पहचान कृष्ण चौधरी (65), उम्मे कुलसुम (छह), देबोश्री मंडल (27), सोमित मंडल (10), नजरूल एसके (32), रोबिजोन बीबी (54) और एसा सरकार (आठ) के रूप में हुई है। जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया ने कहा कि मालदा में शाम को तेज आंधी चली, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई।
Read More : सावन के महीने में बन रहा दुर्लभ योग, ये तीन राशि वाले हो जाएंगे मालामाल…
उन्होंने कहा कि बिजली गिरने से नौ मवेशियों की भी मौत हो गई। सिंघानिया ने कहा कि मृतकों के परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।

Facebook



