मोबाइल टावरों के रेडिएशन से जुडी भ्रांतियों को दूर करने के लिये हुयी चर्चा

मोबाइल टावरों के रेडिएशन से जुडी भ्रांतियों को दूर करने के लिये हुयी चर्चा

मोबाइल टावरों के रेडिएशन से जुडी भ्रांतियों को दूर करने के लिये हुयी चर्चा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: June 29, 2021 1:20 pm IST

जयपुर, 29 जून (भाषा) आम जनता को मोबाइल टॉवर की जरूरत के बारे में जागरूक करने और नुकसानदायक रेडिएशन से जुडी भ्रांतियों को दूर करने के लिये मंगलवार को चिकित्सा विशेषज्ञों और अन्य हितधारकों ने वेबिनार के जरिये चर्चा की।

दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वेबिनार में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं चिकित्सकों के एक विशेषज्ञ पैनल ने नागरिकों की शंकाओं का समाधान किया और मोबाइल टॉवर से निकलने वाले रेडिएशन से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में फैली भ्रामक जानकारी एवं मिथकों को दूर करने का प्रयास किया।

विभाग के वरिष्ठ उप महानिदेशक हर्वेश भाटिया ने बताया कि ‘‘मोबाइल उपयोगकर्ताओं की संख्या में वृद्धि के साथ सभी को सुगम मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिये मोबाइल टॉवरों की संख्या बढाना भी जरूरी है। ईएमएफ सिग्नल की हमारी विस्तृत शोध के आधार पर यह स्थापित हो चुका है कि मोबाइल टावर का रेडिएशन स्वास्थ्य के लिए कोई गंभीर समस्याएं उत्पन्न नहीं करता।’’

 ⁠

राजस्थान के उपमहानिदेशक (अनुपालन) सिद्धार्थ पोखरना ने बताया कि वेबिनार में दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के अलावा, चिकित्सकों, राज्य सरकार के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, स्थानीय निकायों और तकनीकी संस्थानों के अधिकारियों ने भाग लिया।

भाषा कुंज पृथ्वी अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में