Congress Screening Committee Meeting : 100 सीटों पर हुई चर्चा, क्या आज प्रत्याशियों के नामों पर लगेगी मुहर? जानें क्या कहा कमल नाथ ने…
Congress Screening Committee Meeting : प्रत्याशियों के नाम पर मंथन करने के लिए नई दिल्ली में कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस स्क्रीनिक कमेटी की
Congress Screening Committee Meeting
नई दिल्ली : Congress Screening Committee Meeting : आने वाले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को देखते हुए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन करने के लिए नई दिल्ली में कमलनाथ के आवास पर कांग्रेस स्क्रीनिक कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ स्क्रीनिंग कमेटी के अन्य सदस्य और कांग्रेस के सह-प्रभारी भी उपस्थित रहे।
100 सीटों पर हुई चर्चा
Congress Screening Committee Meeting : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि 100 सीटों पर चर्चा हुई, लेकिन अभी तक कोई नाम तय नहीं हुआ है। हम बुधवार को फिर से इस पर चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भवर जीतेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि कमेटी की बुधवार को फिर बैठक होगी। उन्होंने कहा कि सीटों पर चर्चा हुई। बुधवार को भी बैठक होगी। अभी तक किसी सीट के लिए नाम तय नहीं हुआ है।
#WATCH | Delhi: After the meeting of the Congress Screening Committee for Madhya Pradesh Assembly elections, Congress leader Kamal Nath says, “We held discussions on 100 seats. We will discuss it again tomorrow. No name has been finalised yet…” pic.twitter.com/pTAyFmZqBO
— ANI (@ANI) September 12, 2023
कांग्रेस पार्टी ने औपचारिक रूप से लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू की : सुरजेवाला
Congress Screening Committee Meeting : देर रात तक चली बैठक के बाद सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने औपचारिक रूप से लोकतांत्रिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। यह एक सतत प्रक्रिया है। यह एक या दो दिन में खत्म नहीं होगी। उम्मीदवारों की घोषणा पर सुरजेवाला ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति अंतिम फैसला लेगी। उन्होंने कहा, स्क्रीनिंग कमेटी के बाद, यह मामला केंद्रीय चुनाव समिति के पास जाएगा और केंद्रीय चुनाव समिति ही अंतिम निर्णय लेगी।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



