जिला उद्योग केंद्र का महाप्रबंधक तीन लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
जिला उद्योग केंद्र का महाप्रबंधक तीन लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
जयपुर, तीन अगस्त (भाषा) राजस्थान के प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शनिवार को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक राजीव गर्ग को कथित रूप से तीन लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ब्यूरो के महानिदेशक डाॅ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने एक बयान में बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि पेंशन प्रकरण के भुगतान एवं बकाये के भुगतान के एवज में आरोपी महाप्रबंधक राजीव गर्ग 3.50 लाख रुपये रिश्वत मांग रहा है।
उनके अनुसार ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर शनिवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी महाप्रबंधक राजीव गर्ग को परिवादी से तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
बयान के अनुसार आरोपी ने शिकायत से पहले भी परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लिए थे। कार्रवाई के दौरान आरोपी के जयपुर स्थित मकान एवं एक फ्लैट की तलाशी के लिये ब्यूरो की टीम पहुंची तो दोनों बंद मिले जिन्हें सील किया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि न्यायालय से आरोपी का ‘रिमांड’ (हिरासत) लेकर उसकी उपस्थिति में ही उक्त ठिकानों की तलाशी ली जायेगी।
भाषा पृथ्वी राजकुमार

Facebook



