जिलाधिकारी आवास योजनाओं के तहत भूमिहीन परिवारों को भूमि के पट्टे आवंटित करें : ओडिशा सरकार
जिलाधिकारी आवास योजनाओं के तहत भूमिहीन परिवारों को भूमि के पट्टे आवंटित करें : ओडिशा सरकार
भुवनेश्वर, 30 नवंबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ग्रामीण आवास योजनाओं का लाभ पाने की अर्हता रखने वाले भूमिहीन परिवारों को मकान बनाने के लिए भूमि के पट्टे आवंटित करें।
पंचायती राज एवं पेयजल विभाग के सचिव गिरीश एस एन ने हाल ही में इस संबंध में जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।
गिरीश ने कहा कि सभी पात्र भूमिहीन लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर भूखंड आवंटित किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इससे पहले सरकार ने खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को निर्देश दिया था कि वे ऐसे मुद्दों को सुलझाने के लिए हर महीने के पहले शनिवार को संबंधित तहसीलदारों के साथ बैठक करें।
हालांकि, यह चिंता का विषय है कि अभी तक 30 में से 11 जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के 871 लाभार्थियों को भूखंड आवंटित नहीं किए गए है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, देवगढ़, ढेंकनाल और मयूरभंज में प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के 50 लाभार्थी भी मकान निर्माण के लिए सरकार द्वारा भूमि आवंटन का इंतजार कर रहे हैं।
गिरीश ने कहा कि पीएमएवाई-जी के तहत ‘आवास+ 2024’ सर्वेक्षण के दौरान दो लाख से अधिक परिवारों की पहचान भूमिहीन के रूप में की गई है।
भाषा
राखी धीरज
धीरज

Facebook



