जिला पुलिस प्रमुख गलत सूचनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखे: जम्मू-कश्मीर डीजीपी
जिला पुलिस प्रमुख गलत सूचनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखे: जम्मू-कश्मीर डीजीपी
श्रीनगर, 12 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने केंद्र शासित प्रदेश के जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे जन सुरक्षा और कानून व्यवस्था को खतरे में डालने वाली गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए सोशल मीडिया मंचों पर कड़ी नजर रखें।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी ने बृहस्पतिवार को कश्मीर पुलिस नियंत्रण कक्ष में एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें मौजूदा सुरक्षा हालात का आकलन किया गया और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की गई।
प्रवक्ता के अनुसार, बैठक की शुरुआत में क्षेत्रीय महानिरीक्षकों और विभिन्न शाखाओं के प्रमुखों ने डीजीपी को प्रदेश की वर्तमान सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी। डीजीपी को आतंकवाद रोधी अभियानों और आतंकियों पर की गई कार्रवाइयों से संबंधित हालिया घटनाक्रमों से भी अवगत कराया गया।
बैठक में हालिया सुरक्षा मुद्दों, मौजूदा चुनौतियों और उनसे निपटने की रणनीतियों पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि बैठक के दौरान डीजीपी प्रभात ने जिला पुलिस प्रमुखों से कहा कि वे सोशल मीडिया मंचों पर कड़ी निगरानी रखें ताकि गलत और भ्रामक सूचनाओं के प्रसार को रोका जा सके जो जन सुरक्षा व कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती हैं।
डीजीपी ने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में राष्ट्रविरोधी तत्वों पर निगरानी बढ़ाने और क्षेत्र में मजबूत पुलिस मौजूदगी दर्ज कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही, उन्होंने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने और अचूक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रवक्ता के अनुसार डीजीपी ने कुछ क्षेत्रों में बढ़ते अपराध के मुद्दे पर भी चिंता जताई और जिला प्रमुखों को सामुदायिक पुलिसिंग पहलों को मजबूत करने और जन संपर्क कार्यक्रमों में सुधार करने के निर्देश दिए।
भाषा खारी वैभव
वैभव

Facebook



