Diwali Vacation: कंपनी ने कहा- जा जी ले अपनी जिंदगी, किया 10 दिन की छुट्टी का ऐलान, परिवार के साथ बिना किसी चिंता के मनाएंगे दिवाली

Diwali Vacation: कंपनी ने कहा- जा जी ले अपनी जिंदगी, किया 10 दिन की छुट्टी का ऐलान, परिवार के साथ बिना किसी चिंता के मनाएंगे दिवाली

Diwali Vacation: कंपनी ने कहा- जा जी ले अपनी जिंदगी, किया 10 दिन की छुट्टी का ऐलान, परिवार के साथ बिना किसी चिंता के मनाएंगे दिवाली

Employees Holiday

Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: October 10, 2022 7:13 pm IST

Diwali Vacation: देश में इन दिनों फेस्टिवल सीजन चल रहा है। ऐसे में हर कोई अपने काम से ब्रेक लेकर फैमली के साथ टाइम स्पैंड करना चाहता है। लेकिन सभी को छुट्टी मिल जाए ये तो संभव नहीं है। लेकिन अगर कंपनी आपको 10 दिन की छुट्टी दे दे तो अप बिना किसी देर के अपना बेग उठाकर घर की ओर भागेंगे। तो आपको बता दें कि एक कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को दिवाली के लिए 10 दिन की छुट्टी की घोशणा की है। जिससे कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए एक अमेरिकी कंपनी ने अपने यहां काम करने वाले भारतीय कर्मचारियों को 10 दिन का दिवाली वेकेशन घोषित किया है कंपनी ने कहा, ‘काम को स्विच ऑफ करो, परिवार के साथ जश्न मनाओ’।

ये भी पढ़ें- mahakaal corridor inauguration: “सरकार नहीं चाहती कांग्रेसियों को कार्यक्रम में बुलाना”, आमंत्रण पत्र को लेकर नाराज हुए नेता प्रतिपक्ष

फेस्टिव सीजन का सबसे बड़ा तोहफा

Diwali Vacation: एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क स्थित ऑफिस स्पेस प्रोवाइडर WeWork ने अपने भारतीय कर्मचारियों को दिवाली पर बड़ा और अनोखा तोहफा दिया है। ये वो तोहफा है जो हर व्यक्ति चाहता है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन में कर्मचारियों को एक बड़ा ब्रेक देने की घोषणा की है। जिसके तहत कहा गया कि कर्मचारी अपने काम को स्विच ऑफ करके अपने परिवार के साथ दिवाली का जश्न मना सकते हैं। आगे कहा कि वह अपने कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य और वेल-बीइंग को प्राथमिकता दे रही है। जिसकी वजह से अपने कर्मचारियों को ब्रेक देने का ऐलान किया है। WeWork ने कहा कि यह काम में लचीलेपन और उत्सव के उत्साह को फैलाने के मद्देनजर लिया गया निर्णय है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- Mahakaal corridor: दुनियाभर के 40 देशों में प्रसारित होगा महाकाल लोक का कार्यक्रम, LED स्क्रीन के जरिए दिखेंगी तस्वीरें

कर्मचारी को आभार व्यक्त करने का तरीका

Diwali Vacation: 10 दिन के इस दिवाली वेकेशन के बारे में बात करते हुए कंपनी ने कहा कि उसका उद्देश्य कर्मचारियों को व्यस्त दिनचर्या से राहत देते हुए और फेस्टिव सीजन में अपने प्रियजनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका देना है। वी-वर्क के मुताबिक, Employee First की धारणा के तहत इस तरह की पॉलिसी को पहली बार 2021 में शुरू किया गया था। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि अब तक 2022 हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा है, क्योंकि हमारा कारोबार मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि एक ब्रांड के रूप में हमारी सफलता हमारे कर्मचारियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। 10-दिन का दिवाली ब्रेक WeWork कंपनी के हर कर्मचारी की काम करने की लगन के प्रति आभार व्यक्त करने का तरीका है। इस तरीके से उन्हें अपनी व्यस्त वर्क लाइफ को रीसेट करने का मौका मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...