डीजेबी के उपाध्यक्ष ने जल आपूर्ति की शिकायतों को दूर करने के लिए एक आपात टीम गठित की

डीजेबी के उपाध्यक्ष ने जल आपूर्ति की शिकायतों को दूर करने के लिए एक आपात टीम गठित की

डीजेबी के उपाध्यक्ष ने जल आपूर्ति की शिकायतों को दूर करने के लिए एक आपात टीम गठित की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: June 24, 2021 11:28 am IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने शहर में जल आपूर्ति से संबंधित शिकायतों का तेजी से समाधान निकालने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक आपात प्रतिक्रिया दल गठित करने का बृहस्पतिवार को निर्देश जारी किया।

चड्ढा दिल्ली में जल आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा करने के लिए डीजेबी के अधिकारियों से मिले हैं। उन्होंने कहा कि आपात प्रतिक्रिया दल में मुख्य इंजीनियर और अधीक्षक इंजीनियर शामिल होंगे और ये अपने इलाक़ों में स्थानीय विधायकों के साथ मिलकर प्रभावित इलाकों के लिए विशेष योजना का मसौदा तैयार करेंगे।

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष को उद्धृत करते हुए एक बयान में बताया गया कि इसके बाद इन योजनाओं को पुष्टि और जांच के लिए संबंधित सदस्य (जल) के पास भेजा जाएगा और ऐसी उम्मीद है कि इन योजनाओं पर काम करने से डीजेबी को मिलने वाली शिकायतों में कमी आएगी।

 ⁠

उन्होंने कहा कि उपलब्ध पानी की आपूर्ति के लिए पाइप नेटवर्क या टैंकर से पहुंचाने के लिए रास्ते तलाशने की जरूरत है और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि समस्या का तेज़ी से समाधान हो।

भाषा स्नेहा उमा

उमा


लेखक के बारे में