डीएमसीआरसी ने ‘ग्रहण’ के ट्रेलर के खिलाफ अपील खारिज की

डीएमसीआरसी ने ‘ग्रहण’ के ट्रेलर के खिलाफ अपील खारिज की

डीएमसीआरसी ने ‘ग्रहण’ के ट्रेलर के खिलाफ अपील खारिज की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: July 7, 2021 7:36 pm IST

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत गठन के बाद अपनी पहली सुनवाई करते हुए डिजिटल मीडिया कंटेंट रेगुलेटरी काउंसिल (डीएमसीआरसी) ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘ग्रहण’ के ट्रेलर के खिलाफ दायर अपील बुधवार को खारिज कर दी।

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि यह सीरीज ‘‘एक कुत्सित मानसिकता’’ की देन है और इसका उद्देश्य 1984 के सिख विरोधी दंगों के बारे में एक झूठी कहानी गढ़ना है।

डीएमसीआरसी ने ट्रेलर देखने के बाद सर्वसम्मति से दिए अपने आदेश में कहा कि कुल आठ कड़ियों की कुछ घंटों वाली सीरीज के बारे में दो मिनट 24 सेकंड के ट्रेलर के आधार पर फैसला करना अनुचित है। उसने कहा कि यह अपील सुनवाई योग्य नहीं है और इसे खारिज किया जाता है।

 ⁠

भाषा सिम्मी नीरज

नीरज


लेखक के बारे में