डीएमडीके हमारे गठबंधन में शामिल रहेगी: अन्नाद्रमुक

डीएमडीके हमारे गठबंधन में शामिल रहेगी: अन्नाद्रमुक

डीएमडीके हमारे गठबंधन में शामिल रहेगी: अन्नाद्रमुक
Modified Date: June 2, 2025 / 10:04 am IST
Published Date: June 2, 2025 10:04 am IST

चेन्नई, दो जून (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने अटकलों पर विराम लगाते हुए घोषणा की है कि देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) तमिलनाडु में उसके नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी।

अन्नाद्रमुक ने यह भी कहा है कि डीएमडीके को वर्ष 2026 में राज्यसभा की एक सीट दी जाएगी।

डीएमडीके अन्नाद्रमुक से मांग कर रही है कि उसे अब एक राज्यसभा सीट आवंटित की जाए जैसा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान ‘सहमति’ हुई थी। हालांकि, अन्नाद्रमुक प्रमुख ई. के. पलानीस्वामी ने कभी ऐसा वादा किए जाने की पुष्टि नहीं की।

 ⁠

इस बीच, तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक ने रविवार को 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की घोषणा की।

पलानीस्वामी ने पार्टी की अधिवक्ता इकाई के सचिव और पूर्व विधायक आई एस इंबादुरई और अन्नाद्रमुक के चेंगलपेट-पूर्व जिला पार्टी प्रेसीडियम चेयरमैन एवं पूर्व विधायक एम. धनपाल को चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया।

पाट्टाली मक्कल कॉची (पीएमके) नेता अंबुमणि रामदॉस और मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एमडीएमके) नेता वाइको सहित तमिलनाडु से छह मौजूदा राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल आगामी 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

राज्य में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) विधानसभा में पार्टी एवं सहयोगी दलों के संख्याबल के आधार पर इन छह में से चार सीट आसानी से जीत सकती है जबकि अन्नाद्रमुक को भाजपा सहित अपने अन्य सहयोगियों की मदद से दो सीट मिल सकती है।

द्रमुक ने पहले ही तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और सहयोगी मक्कल नीधि मैयम को एक सीट आवंटित की है। मक्कल नीधि मैयम ने अपने संस्थापक कमल हासन को उम्मीदवार बनाया है।

द्रमुक ने संसद के उच्च सदन में अपने वर्तमान सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन को पुनः अपना उम्मीदवार बनाया है तथा सलेम के अपने नेता एस आर शिवलिंगम और कवि, लेखक एवं पार्टी पदाधिकारी रुकय्या मलिक उर्फ ​​कविगनर सलमा को भी उम्मीदवार बनाया है।

द्रमुक के तीन, अन्नाद्रमुक के दो और हासन सहित सभी छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं और मुकाबला होने की संभावना नजर नहीं आती।

भाषा

राखी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में