DMK will get a big victory in Lok Sabha elections 2024
DMK will get a big victory in Lok Sabha elections 2024 : चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को पार्टी कार्यकताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए मिलकर प्रयास करने की अपील की ताकि केंद्र में अगली सरकार के गठन में पार्टी की अहम भूमिका रहे। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को राष्ट्र का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए अगले साल संसदीय चुनाव जीतना चाहिए।
DMK will get a big victory in Lok Sabha elections 2024 : उन्होंने नेवेली से पार्टी विधायक सबा राजेंद्रम के परिवार में शादी के मौके पर अपने डिजिटल संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, केवल तभी भारत की अपने आप सुरक्षा की जा सकती है जब ‘इंडिया’ गठबंधन चुनाव जीत जाए। द्रमुक प्रमुख ने कहा कि राष्ट्र के कल्याण के वास्ते द्रमुक और उसके सहयोगी दलों को तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीट और पड़ोसी पुडुचेरी की एक लोकसभा सीट जीतनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी 40 सीट पर भारी जीत से ही द्रमुक संसदीय चुनाव के बाद केंद्र की नयी सरकार में अहम भूमिका निभा पाएगा। द्रमुक अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लेने की अपील की।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत