मंगलवार के दिन ना करें ये काम, वरना हो सकता है नुकसान!
मंगलवार के दिन ना करें ये काम, वरना हो सकता है नुकसान! Do not do this work on Tuesday, otherwise Lord Hanuman can be angry
hanuman pooja:
नई दिल्ली । मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित रहता है। अगर कोई श्रद्धालु सच्चे हृदय से पवन पुत्र की पूजा करते है। तो उनकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। पूरे विधि विधान से बजरंग बली की अर्चना करने से भगवान स्वंय अपने भक्तों की हर ईच्छा आकांक्षा और जिज्ञासा को पूरा करते है। मंगलवार का व्रत रखते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। इस दिन जाने -अंजाने में की गई गलती के कारण बजरंगबली आपसे नाराज हो सकते हैं। आइए जानते हैं इस दिन क्या नहीं करना चाहिए और किस तरह करनी चाहिए हनुमान जी की पूजा।
यह भी पढ़े : ऑल इंडिया रेडियो की फटकार के बाद टूट गए थे अमिताभ, फिर कर दिखाया ऐसा कमाल, जानें BIG B के वो खास 5 गुण
ना खाएं ये चीजें- मंगलवार के दिन मांस, मछली अंडा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपका अच्छा खासा जीवन बर्बाद हो सकता है।
कर्ज देने से बचें- मंगलवार के दिन किसी को भी कर्ज नहीं देना चाहिए। इस दिन कर्ज देने से उसके वापस मिलने की संभावना काफी कम हो जाती है। आप इस दिन किसी से लिए हुए पैसे वापस कर सकते हैं।
क्रोध से बचें । मंगलवार के दिन क्रोध से बचना चाहिए। साथ ही इस दिन किसी से भी लड़ाई-झगड़ा या अपशब्द नहीं बोलने चाहिए।
यह भी पढ़े : ‘कुल्हड़ में कॉफी’ और मुलायम सिंह यादव, भाजपा सांसद का ये किस्सा सुन नम हो जाएगी आपकी आंखे
यात्रा करना वर्जित- मंगलवार के दिन पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा करना वर्जित माना जाता है। अगर आपको किसी कारणवश इन दिशाओं में यात्रा करनी भी है तो घर से गुड़ खाकर निकलें ।
ना खरीदें लोहे का सामान- इस दिन लोहे का समान खरीदना भी अशुभ माना जाता है। स्टील के बर्तन और धारवाली चीजें जैसे कि नेल कटर, चाकू और कैंची इस दिन नहीं खरीदनी चाहिए।

Facebook



