‘कुल्हड़ में कॉफी’ और मुलायम सिंह यादव, भाजपा सांसद का ये किस्सा सुन नम हो जाएगी आपकी आंखे

'coffee in kulhad' and Mulayam Singh Yadav : समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कल 82 वर्ष

‘कुल्हड़ में कॉफी’ और मुलायम सिंह यादव, भाजपा सांसद का ये किस्सा सुन नम हो जाएगी आपकी आंखे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: October 11, 2022 7:07 am IST

मेरठ : ‘coffee in kulhad’ and Mulayam Singh Yadav : समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कल 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनते ही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी बीच राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए एक बहुत ही ख़ास किस्सा सुनाया।

यह भी पढ़े : मां के सामने ही नाबालिग से गैंगरेप, दो दरिंदों को पुलिस ने दबोचा, लड़की की हालत नाजुक

हमेशा याद रहेंगे उनके शब्द

‘coffee in kulhad’ and Mulayam Singh Yadav :  राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने धरतीपुत्र उनको यूं ही नहीं कहा जाता था। राज्यसभा सांसद को पुराना नारा भी याद आया। उन्होंने कहा कभी दीवारों पर लिखा रहता था जिसका जलवा कायम है उसका नाम मुलायम है। उन्होंने कहा कि धरती पुत्र या नेताजी थोपा हुआ नाम नहीं बल्कि उनके कृतित्व के कारण संज्ञा मिली थी। उन्होंने नेताजी के साथ कुल्हड़ में कॉफी का वाक्या याद किया। राज्यसभा सांसद ने कहा कि उन्होंने एक बार मुलायम सिंह जी के साथ कुल्हड़ में कॉफी पी थी। तब मुलायम सिंह ने कहा था कि कुल्हड़ में कॉफी का क्या मतलब है, तो लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने जवाब दिया था कुल्हड़ में कॉफी पीने की वजह से वे लक्ष्मीकांत वाजपेयी को हमेशा याद रखेंगे। मुलायम सिंह ने कहा था कि कुल्हड़ वाला एमएलए आप हमेशा याद रहोगे।

 ⁠

यह भी पढ़े : 11 October Live Update : आज होगा भव्य ‘महाकाल लोक’ का उद्घाटन, उमड़ेगी भक्तों की भीड़ 

‘coffee in kulhad’ and Mulayam Singh Yadav :  वाजपेयी ने कहा कि मुलायम सिंह का व्यक्तित्व अनुकरणीय था, जो नारा उनके जीवन पर आत्मसात था। वो धरतीपुत्र थे। वाजपेयी ने कहा कि कभी उनके पास गया तो निराशा नहीं मिली। वे बात के बहुत धनी थे। राज्यसभा सांसद ने कहा कि मुलायम सिंह ने कभी एलिट क्लास की पॉलिटिक्स नहीं की थी।

यह भी पढ़े : राजधानी में डेंगू का कहर, 5 दिन में सामने 300 से अधिक नए मामले, मचा हड़कंप
‘coffee in kulhad’ and Mulayam Singh Yadav :  वहीं सांसद राजेंद्र अग्रवाल को वो बयान याद आया जब उन्होंने संसद में कहा था कि प्रधानमंत्री जी आप दोबारा प्रधानमंत्री बने उनका आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव खुले दिल के व्यक्ति थे। मेरठ के नायब शहर काजी जैनुर राशेदीन ने मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि नेताजी ने काबिले तारीफ काम किया। उनके निधन से हिंदुस्तान की सियासत को बहुत बड़ा नुकसान हुआ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.