कोविड-19 के खिलाफ सतर्कता में कमी नहीं लाएं, टीकाकरण तेज करें : उप राज्यपाल बैजल

कोविड-19 के खिलाफ सतर्कता में कमी नहीं लाएं, टीकाकरण तेज करें : उप राज्यपाल बैजल

कोविड-19 के खिलाफ सतर्कता में कमी नहीं लाएं, टीकाकरण तेज करें : उप राज्यपाल बैजल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: February 22, 2021 10:59 am IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जरूरी सतर्कता में कमी नहीं आनी चाहिए एवं टीकाकरण को लेकर लोगों में मौजूद झिझक को दूर करने के लिए आक्रमक तरीके से अभियान चलाने की जरूरत है।

उप राज्यपाल ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री भी इस बैठक में मौजूद थे।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि बैजल ने कोविड-19 से बचने संबंधित आचरण बरतने की सलाह दी और संक्रमण फैलाने वालों की निगरानी करने को कहा।

उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल ने कोविड-19 से बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान को भी गति देने का निर्देश दिया।

भाषा धीरज माधव

माधव


लेखक के बारे में