RBI update on 2000 Note

RBI update on 2000 Note : क्या आपके पास भी रह गए हैं 2000 के नोट? तो न हो परेशान, RBI ने दिया बड़ा अपडेट

RBI update on 2000 Note: क्या आपके पास भी रह गया 2000 का नोट, तो न हो परेशान, RBI ने दिया बड़ा अपडेट

Edited By :   Modified Date:  October 14, 2023 / 12:45 PM IST, Published Date : October 14, 2023/12:23 pm IST

RBI update on 2000 Note: हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से साल की शुरुआत में ही एक नोटिस जारी कर दिया गया था जिसके तहत 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया था । जिसके बाद आरबीआई ने 2000 रुपए के नोटों को बदलने के लिए एक निशित समयसीमा भी तय की थी, आरबीआई की तरफ से जारी किए नोटिस के मुताबिक पब्लिक अपने पास मौजूद 2000 के नोट को बदले के लिए किसी भी सरकारी कमर्शियल बैंकों में जा कर नोट जमा करवा सकती है। पहले जारी नोटिस में आरबीआई ने नोट जमा करवाने को निर्धारित तारिक 30 सितंबर तय की थी लेकिन बाद में इसे बदल कर 7 अक्टूबर कर दिया गया था ।

यह भी पढ़े-MP Assembly Election 2023: “मामा की चुपके से पैसे डालने की आदत बन गई है, पहले भ्रष्ट आधिकारी और अब… ” जानें पूरा मामला 

बैंक में नहीं बदल पाएंगे नोट

RBI update on 2000 Note: अब आरबीआई की तरफ से 2000 रूपये के नोट को जमा करवाने की निर्धारित तारिक निकल चुकी है लेकिन अभी भी कई लोगों के पास 2000 रूपये के नोट मौजूद हैं, ऐसे में आरबीआई ने कहा है की जनता अपने 2000 के नोट देश में मौजूद आरबीआई के 19 कार्यालोंयों में जाकर जमा करवा सकती है। जिसके बाद अब आरबीआई के ऑफिस के बाहर पब्लिक की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है।

RBI update on 2000 Note: बीते शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि 2,000 रुपये के कुल 3.43 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस बैंकों में जमा हो गए हैं लेकिन लगभग 12,000 करोड़ रुपये के ऐसे नोट अभी भी चलन में हैं। लोग 2,000 रुपये के नोट बदलने के लिए दिल्ली सहित आरबीआई के विभिन्न कार्यालयों में कतारों में खड़े देखे गए हैं। व्यक्ति या संस्थाएं आरबीआई के 19 कार्यालयों में एक बार में 20,000 रुपये की सीमा तक 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें