चिकित्सक दुष्कर्म-हत्याकांड : प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर और बंगाल सरकार के बीच बातचीत बेनतीजा

चिकित्सक दुष्कर्म-हत्याकांड : प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर और बंगाल सरकार के बीच बातचीत बेनतीजा

चिकित्सक दुष्कर्म-हत्याकांड : प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर और बंगाल सरकार के बीच बातचीत बेनतीजा
Modified Date: October 10, 2024 / 01:29 am IST
Published Date: October 10, 2024 1:29 am IST

कोलकाता, नौ अक्टूबर (भाषा) आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर, जिनके नौ प्रतिनिधि 100 घंटे से अधिक समय से आमरण अनशन पर बैठे हैं, ने पश्चिम बंगाल सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बुधवार रात को हुई वार्ता को ‘अब तक की सबसे निराशाजनक वार्ता’ करार दिया।

दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि उन्हें ‘मौखिक आश्वासन’ के अलावा राज्य सरकार से कुछ भी ठोस नहीं मिला, क्योंकि सरकार ने स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार और मेडिकल कॉलेज परिसरों के भीतर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने संबंधी उनकी मांगों पर लिखित निर्देश जारी करने से इनकार कर दिया।

राज्य भर के मेडिकल कॉलेज के लगभग 20 प्रतिनिधियों ने साल्ट लेक में राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ‘स्वास्थ्य भवन’ में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व मुख्य सचिव मनोज पंत, गृह सचिव नंदी मुखर्जी और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने किया।

 ⁠

भाषा पारुल शफीक

शफीक


लेखक के बारे में