दक्षिण दिल्ली : सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सक अपने आवास में फंदे से लटके मिले

दक्षिण दिल्ली : सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सक अपने आवास में फंदे से लटके मिले

दक्षिण दिल्ली : सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सक अपने आवास में फंदे से लटके मिले
Modified Date: December 9, 2023 / 10:42 pm IST
Published Date: December 9, 2023 10:42 pm IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) सफदरजंग अस्पताल के 25 वर्षीय रेजिडेंट डॉक्टर ने कथित तौर पर अवसाद के कारण दक्षिणी दिल्ली के हौज खास में अपने किराये के आवास में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के मूल निवासी डॉ. जय दीपेश सावला शुक्रवार शाम अपने गौतम नगर स्थित घर पर मृत पाए गए। पुलिस के अनुसार मौत के पीछे कोई साजिश नहीं मिली है।

सफदरजंग अस्पताल में मेडिसिन स्नातकोत्तर तृतीय वर्ष के छात्र सावला ने मरने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है।

 ⁠

एक अधिकारी ने बताया कि सावला का शव परिवार को सौंप दिया गया और आगे की कार्यवाही शुरू की गई।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में