हड़ताल खत्म कर वापस काम पर लौटे डॉक्टर्स
हड़ताल खत्म कर वापस काम पर लौटे डॉक्टर्स
मंगलवार को हड़ताल नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में हड़ताल पर गए देशभर के डॉक्टर्स ने शाम तक हड़ताल खत्म कर वापस काम पर लौट आए हैं. NMC बिल संसद की स्थाई समिति के पास भेजे जाने की खबर मिलते ही डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया. और वापस काम पर लौट आए हैं. देश- प्रदेश में एक साथ डॉक्टरों के हड़ताल में जाने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-छग: सरकार ने जारी किया आदेश इन जाति वर्ग के लोगों को मिलेगा लाभ

ये भी पढ़ें-डिंडौरी के SBI में चोरों का धावा,सुरंग बनाकर ले गए 5 कंप्यूटर और CCTV
आपको बतांदे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग NMC विधेयक 2017 को ‘जन विरोधी और मरीज विरोधी’ करार देते हुए मंगलवार को देशभर के निजी अस्पतालों को 12 घंटे बंद रखने का आह्वान किया था. आईएमए के 2.77 लाख सदस्य हैं, जिसमें देशभर में फैले कॉरपोरेट अस्पताल, पॉली क्लीनिक एवं नर्सिग होम शमिल हैं.

ये भी पढ़ें- मप्र : पुलिस विभाग में बड़े तबादले, DIG, ASP, CSP सहित कई TI बदले
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



