दिल्ली में कुत्ते के मालिक ने पालतू जानवर के खाने को लेकर हुए झगड़े में व्यक्ति पर गोली चलाई

दिल्ली में कुत्ते के मालिक ने पालतू जानवर के खाने को लेकर हुए झगड़े में व्यक्ति पर गोली चलाई

  •  
  • Publish Date - October 23, 2025 / 08:56 PM IST,
    Updated On - October 23, 2025 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अमन विहार इलाके में दो बहनों के बीच झगड़े में गोली चलाने के आरोप में 46 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दो बहनों में से एक ने अपने पालतू कुत्ते के लिए रखा खाना एक आवारा कुत्ते को खिला दिया था और इस कारण उनके बीच विवाद हो गया।

पुलिस ने बताया कि कुत्ते का मालिक आशु चौधरी बड़ी बहन का नियोक्ता है।

इसने बताया कि 21 अक्टूबर को छोटी बहन ने अपने पालतू कुत्ते का खाना एक आवारा कुत्ते को खिला दिया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

पुलिस के अनुसार जब चौधरी को इस बारे में पता चला तो उसने महिला के साथ झगड़ा किया और महिला ने अपने दोस्त 30 वर्षीय वरुण उर्फ ​​करण को घर पर बुला लिया।

अपने बयान में वरुण ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई के साथ एक दोस्त (छोटी बहन) के घर गया था, जहां उसने चौधरी को उससे बहस करते देखा।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब उन्होंने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो चौधरी ने उन पर कथित तौर पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गये।

चौधरी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर बीएनएस और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल वरुण को इलाज के लिए एसजीएम अस्पताल ले जाया गया।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव